google-site-verification: googleda2305b0b19f97a7.html यूट्यूब विडीओ को कैसे प्रमोट करें 2021 Skip to main content

यूट्यूब विडीओ को कैसे प्रमोट करें 2021

How To Pramote YouTube Video 2021



यूट्यूब विडीओ को कैसे प्रमोट करें :- 




नमस्कार दोस्तों ,आज हम आपको बताने वाले है की आप अपने यूट्यूब विडीओ को कैसे प्रमोट करें , ये तरीका दोस्तों बहुत ही आसान होने वाला है ,और आपको 500 रुपये मे लगभग 1 से 3 हज़ार के बीच मे (Views) मिल ही जाएँगे ,और इसमें आपको लगभग 2 से 3 बिलियन इम्प्रैशन मिल जाएँगे ,इसमें आप 0.08 पैसे तक बिड (Bid) लगा सकते है जो की काफी कम है ।




तो चलिए जानते है की आप अपने यूट्यूब विडीओ को कैसे प्रमोट कर सकते है :- 





1 :- तो सबसे पहले आपको कोई भी ब्राउज़र ओपन कर लेना है और वहां पर सर्च कर लेना है Google Ads , अब यहाँ पर अगर आपने रजिस्टर नहीं किया है तो आपको उस ईमेल आइडी से रजिस्टर करना होगा जिससे आपका यूट्यूब चैनल है ,अगर आपका पहले से ही गूगल एड्स अकाउंट है तो आपको Login करना है ।




2 :- फिर आपको ऊपर की तरफ एक ऑप्शन दिया होगा New Campaign पर क्लिक करना होगा।









अब इसके बाद आपको Create A Campaign Without A Goal's Guidance पर क्लिक करना होगा  ।











अब इसके बाद आपसे पुछेगा Select A Campaign Type  तो वहां पर आपको Video के पर क्लिक करना होगा क्योकि आप यूट्यूब के विडीओ को प्रमोट करना चाहते है फिर Continue पर क्लिक करें ।







अब एक नया Page ओपन होगा ,और यहाँ पर आपको अपना Campaign Create करना होगा ।



अब आपको Step By Step Fill करना होगा ,उसके लिए नीचे बताए गए Steps को फॉलो करें ।













1 :- सबसे पहले आपको Campaign Name मे अपने Campaign (Video) का नाम लिखना होगा 




2:- Bid Strategy मे आपको Maximum CPC ही रहने देना है ,यहाँ पर कोई दूसरा ऑप्शन नहीं सेलेक्ट करना है ।




3 :- अब आपको Budgets And Dates पर जाना है यहाँ पर अमाउंट डालना होगा जितना आप पैसे लगाना चाहते है , Note :- ( आप सिर्फ 500 या उससे अधिक ही अमाउंट लगाना होगा क्युकी 500 से कम अमाउंट लोड नहीं होगा) , अब Start Date मे आपको उस तारीख को भरना है जिस दिन से आप अपने विडीओ पर ऐड चालू करना चाहते है ,फिर End Date मे आपको उस तारीख को भरना है जिस तारीख को आप अपने विडीओ पर ऐड दिखाना बंद करना चाहते है ।







4:- अब आपको Locations के ऑप्शन पर जाना है , यदि आप अपने विडीओ को सिर्फ इंडिया मे ही दिखाना चाहते है तो सिर्फ इंडिया ही सेलेक्ट करेंगे ,और यदि आप किसी और देश मे भी अपना विडीओ दिखाना चाहते है तो वहां पर आपको Enter Another Location पर क्लिक करके कोई भी देश का नाम लिखना है ।





5:- अब आपको Languages मे जाना है ,और यहाँ पर आपकी विडीओ किस भाषा मे है वो सेलेक्ट करना हैं।





6:- अब यहाँ पर आपको Inventory Type सेलेक्ट करना है जिसमें आप Standard Inventory को ही सेलेक्ट करियेगा क्योंकि ये सबसे बेस्ट होता है । 





7:- अब आपको Excluded Types And Labels पर क्लिक करना होगा फिर उसके बाद आपको Embedded YouTube Videos पर Tick करना है फिर उसके बाद जो जैसा है वैसा ही रहने देना है ।





8:- अब आपको Ad Group Name पर क्लिक करके अपने विडीओ का नाम डाल सकते है या फिर जिस भी टॉपिक पर आपका विडीओ बना है उस टॉपिक का नाम लिख देना है।





9:- अब आपको Keywords पर क्लिक करना है ,अब एक बॉक्स ओपन होगा उसे आपके विडीओ से रिलेटेड जितने भी Keywords है उसे डालना है ,ध्यान रहे आप सिर्फ अपने विडीओ से रिलेटेड ही Keywords को डालियेगा । आप इसमें कितने भी Keywords लगा सकते है कोई प्रॉब्लम नहीं है ।





10:- अब आपको Bidding पर आना है और वहां पर Maximum CPV Bid फील करना है ,की आप हर एक ऐड का कितने पैसे देना चाहते है ,आप Maximum 0.08 पैसे तक Bid कर सकते है ।






11:- अब आपको Create Your Video Ad पर जाकर उस विडीओ का लिंक पेस्ट कर डालना होगा जिस विडीओ को आप प्रमोट करना चाहते है ।





12:- लिंक डालने के बाद आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमें से आपको Video Discovery Ad पर क्लिक करना होगा ।











13:- अब जैसे ही आप Video Discovery Ad पर  क्लिक करेंगे नीचे आपको कुछ ऑप्शन आ जाएँगे ।














अब यहाँ Headlines मे आपको विडीओ का Title डालना होगा या फिर आप अपने विडीओ से रिलेटेड कुछ भी डाल सकते है ,यहाँ पर आपको किसी Company का नाम नहीं लिखना है ।


अब आपको Description 1 और 2 मे अपने विडीओ से रिलेटेड Keywords डालने है फिर उसके बाद कुछ नहीं करना है ।




अब आपको Create Campaign पर क्लिक करना है ,आप जैसे ही इस पर क्लिक करेंगे आपका Campaign ऐड के लिए रेडी हो जाएगा ।





नोट :- Campaign Create करने के बाद ये तभी रन करेगा या चलेगा जब आपके गूगल ऐड के अकाउंट मे रुपये रहेंगे ।


आप सिर्फ 500 या उससे अधिक ही गूगल ऐड मे रुपये जोड़ सकते है 500 से कम नहीं जुड़ सकता ।



गूगल ऐड मे पैसे कैसे जोड़ते है ये मैं आपको अपने अगले पोस्ट मे बताऊंगा ।






उम्मीद है की आप लॉगो की मदद कर पाया हूंगा ,हमें फॉलो करना ना भूले ,और आपने हमें हमारे यूट्यूब चैनल पर भी फॉलो कर सकते है (ऊपर यूट्यूब वाले ऑप्शन मे जाकर) ।       धन्यवाद




Comments

Popular posts from this blog

बूलियन बीजगणित का इतिहास (History Of Boolean Algebra)

      बूलियन बीजगणित का इतिहास     (History Of Boolean Algebra)  This Post By : Vikas Education   Owner : Vikas Yadav Date/15Oct/2020: Time : 9:00Am Subject : Computer  TOPIC : Boolean Algebra नमस्कार दोस्तो, आज हम आपके लिए Computer से जुड़े एक Content को लेकर आये है, आशा करते है की आपको ये  Post पसंद आयी होगी।        बूलियन बीजगणित का इतिहास  >>   बूलियन बीजगणित (Boolean Algebra) गणितीय प्रणाली विश्व प्रसिद्ध गणितज्ञ जॉर्ज बूलि (George Booli)  (1815-1864) द्वारा विकसित एवं प्रस्तुत की गयी थी, जॉर्ज बूली एक अंग्रेज गणितज्ञ प्रोफेसर थे।  ' बूलियन बीजगणित' तथ्यों  एवं तर्कों (Logics) पर आधारित गणितीय प्रणाली है।  बूलियन बीजगणित के प्रस्तुतीकरण से पहले तर्क (Logic) को तर्कशास्त्र अथवा दर्शनशास्त्र अर्थात फिलॉसफी (Philosophy) के साथ जोड़ा जाता था लेकिन सन् 1847 मे जॉर्ज बूलि ने इस बात पर जोर दिया कि तर्क (Logic) को फिलॉसफी (Philosophy) के बजाय गणित के साथ जोड़ा जाना चाहिए ।...

लिंग गुणसूत्र का क्या अर्थ है ?

  लिंग गुणसूत्र का क्या अर्थ है ?   लिंग गुणसूत्र का क्या अर्थ है ?   लिंग गुणसूत्र मनुष्य की सभी कायिक तथा जनन कोशिकाओं में 46 गुणसूत्र होते हैं। इनमें से 44 गुणसूत्रों के 22 समजात जोड़े होते हैं, जिन्हें ऑटोसोम्स (autosomes) कहते हैं।  शेष एक जोड़ा गुणसूत्र लिंग गुणसूत्र कहलाते हैं। पुरुष तथा स्त्री में यह गुणसूत्रों का जोड़ा एक-दूसरे से भिन्न होता है। पुरुष में इस जोड़े (23वें जोड़े) के दोनों गुणसूत्र एक-दूसरे से भिन्न होते हैं, जिनमें से एक छोटा तथा दूसरा बड़ा होता है।  इस प्रकार ये हेटरोसोम्स (heterosomes) हैं। इनमें से बड़ा 'X' तथा छोटा 'Y' गुणसूत्र कहलाता है। स्त्री में दोनों लिंग गुणसूत्र भी समजात तथा 'X' प्रकार के होते हैं।  इस प्रकार :-  1 :- पुरुष की जनन कोशिका में 22 जोड़ा + XY = 46 गुणसूत्र  तथा  2 : - स्त्री की जनन कोशिका में 22 जोड़ा + XX = 46 गुणसूत्र होते हैं,  अर्थात् मनुष्य में लड़के अथवा लड़की का होना इन्हीं लिंग गुणसूत्रों पर निर्भर करता है।  : - आशा करते है दोस्तों की यह पोस्ट आपको पसंद आयी होंगी, ऐसे ही...

जीन किसे कहते हैं ? संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए ।

जीन किसे कहते हैं ? संक्षिप्त टिप्पणी लिखिए ।   उत्तर :- सभी जीवों में आनुवंशिक लक्षणों का नियंत्रण एवंं संचरण आनुवंशिक इकाइयों द्वारा होता है। मेण्डल ने इन इकाइयों को कारक (Factor) कहा था। तथा जोहनसन ने इनके लिए जीन शब्द का प्रयोग किया।                                        जीन की विशेषताएँ   1 :- जीन गुणसूत्र के क्रोमोनीमा पर माला के मोतियों के समान रैखिक क्रम में लगी रचनाएँ हैं जो आनुवंशिक लक्षणो ं का नियंत्रण करती हैं।  2 :- जीन संचरण की इकाई (unit of transmission) हैं जो जनक से संतानो में पहुँचती हैं।  3 :- जीन उप्तरिवर्तन की इकाई (unit of mutation) हैं जिनकी संरचना में परिवर्तन होता रहता है।  4 :- जीन कार्यिकी की इकाई (physiological units) हैं। ये जीवों के विभिन्न लक्षणों का नियंत्रण करती हैं।  5 :- जीन DNA का वह भाग है जिसमें एक प्रोटीन  या   पाॅलिपेप्टाइड श्रृंखला के  संश्लेेेषण की सूचना होती है।  आशा करता हू दोस्तो...