यदि 5 सेकेंड के लिए धरती से ऑक्सीजन गायब हो जाए तो क्या होगा ? नमस्कार दोस्तों, आज फिर से आप सभी का स्वागत करता हू, दोस्तों आज आप सभी को जानकर हैरानी होंगी की यदि इस पूरे धरती पर कुछ पल के लिए ऑक्सीजन ना हो तो हम सभी को कौन - कौन से मुसीबतो का सामना करना पड़ सकता हैं, आशा करता हू की आप सभी को ये पोस्ट ज़रूर पसंद आयी होगी। 1:- ऑक्सीजन ना होने से पूरे धरती पर अंधेरा छा जायेगा। 2:- समुद्र का सारा पाना भाप बन कर उड़ जायेगा जिसकी वजह से पूरे धरती पर कोई भी जीव नहीं जी सकता। 3:- पूरी दुनिया में सबके कानों के परदे फट जायेंगे, क्योंकि 21% ऑक्सीजन के अचानक लुप्त होने से हवा का दबाव बड़ जायेगा। 4:- हर जीवित कोशिका फूल कर फट जायेगी। इसलिए हम सांस ना लेने की वजह से नहीं बल्कि फूलने की वजह से मर जायेंगे। 5:- धातुओं के टुकड़े बिना वेल्डिंग के ही आपस में जुड़ जायेंगे। 6:- धरती बहुत ज्यादा ठंडी हो जायेगी। 7:- हमारे पैरों तले की जमीन खिशक कर 10-15 किलोमीटर नीचे चली जायेगी। अब आप सभी अच्छी तरीके से जान गये होंगे की ऑक्सीजन हमारे लिए कित...
Vikas Education, Computer Fact, General Knowledge, Basic Information, Science Education, Social Science, Internet, Technology Etc.