मिश्रण किसे कहते हैं / मिश्रण के प्रकार ?
Vikas Education |
मिश्रण - दो या दो से अधिक पदार्थो तत्व
या यौगिक किसी भी अनुपात मे मिलाने पर जो पदार्थ बनता है, उसे मिश्रण कहते है।
मिश्रण के प्रकार -
1- समांगी मिश्रण
2- विषमांगी मिश्रण
> मिश्रण बनने में कोई रसायनिक क्रिया नहीं होती है।
>> इसमें 1 से अधिक सूत्र पदार्थ होते हैं।
उदाहरण - जल और नमक का मिश्रण
रेत और जल का मिश्रण
1-समांगी मिश्रण - जिस मिश्रण में उपस्थित अवयवों को पृथक रूप से नहीं देखा जा सकता है उसे समांगी मिश्रण कहते हैं ।
उदाहरण - नमक तथा जल का मिश्रण
चीनी तथा पानी का मिश्रण
2 - विषमांगी मिश्रण - जिस मिश्रण में प्रत्येक भाग का संगठन तथा गुण धर्म समान नहीं होता तथा अवयवों को देखा नहीं जा सकता है, उसे विषमांगी मिश्रण कहते हैं।
उदाहरण - जल तथा रेत का मिश्रण
पेट्रोल तथा जल का मिश्रण
Comments
Post a Comment